15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक में हसुली से गला काट कर वृद्ध की हत्या

बिहारी बिगहा गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने दो तल्ले मकान से 69 वर्षीय गृहस्वामी श्याम किशोर सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है.

पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने दो तल्ले मकान से 69 वर्षीय गृहस्वामी श्याम किशोर सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. पुलिस प्रथम दृष्टि में इसे हत्या का मामला बता रही है . पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या तेज हथियार से गला काटकर की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से हसुली और सुसाइड नोट बरामद किया है. वहीं मृतक का पुत्र नवल सिंह इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जब परिजन मकान के दूसरे तल्ले पर गये तो देखा की श्याम किशोर सिंह मृत अवस्था में पड़े थे. शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. पंडारक थाना के अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद की है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात कही गयी है. इसके साथ ही सुसाइड नोट में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आरोपित नहीं बनाया है. वही मृतक नोट में अपने राजनीतिक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की है. पुलिस ने सुसाइड नोट और हथियार को जब्त कर लिया है . वहीं मृतक के पुत्र नवल सिंह ने बताया कि पिता सोमवोर की सुबह स्नान करने के बाद मकान के दूसरे तल्ले पर बने पूजा घर में पूजा की और फिर घटना को अंजाम दिया. अंतिम सोमवारी होने के कारण नवल उमानाथ मंदिर गये हुए थे, जहां उन्हें इस घटना की सूचना मिली. इस बीच फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर साक्ष्य इक्ट्ठा किया. वही पुलिस का कहना है कि कई एंगिल से घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव का अत्यं परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज से इंकार करने के बाद पुलिस अपने बयान पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज की है. वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कई माह से गांव में नही जीने की बात लोगों से करते थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें