पटना. लोयोला हाइस्कूल के पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के 1976 से 2018 बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थी अपने दोस्तों से मिलकर स्कूल में बिताये गये पुरानी यादों को ताजा किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड़्डी ने सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का स्वागत कर की. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी ने कहा कि स्कूल की देश-दुनिया में पहचान विद्यार्थियों के कार्यों से होती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को नयी जानकारी हासिल होती है और कैरियर के विभिन्न विकल्पों की भी जानकारी मिलती है. कार्यक्रम में मौजूद पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्लास रूम में जाकर स्कूल में बिताये गये पलों को ताजा किया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के स्वागत में संगीतीय कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. मौके पर कोर कमेटी के सदस्य दीपक अग्रवाल, प्रभात सिंह, दीपक कुमार, अनुज राज और अमर जायसवाल समेत बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती विद्यार्थी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है