पटना से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां सिगोड़ी थाने के पसौढ़ा गांव में जुताई के दौरान नोटबंदी वाले 500 और 1000 रुपए के लाखों नोट बरामद हुए. जमीन से नोट निकलने की जानकारी जब गांव के लोगों तक पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भागे भागे खेत में पहुंचे. मौके पर नोट चुनने की होड़ लग गई जिसके हाथ जो लगा वो लेकर चलता बना. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी नोट लेकर लोग भाग चुके थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी. इसी दौरान एक प्लास्टिक का रुपयों से बोरा ट्रैक्टर में फंस गया जिसके कारण बोरा फट गया था. बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 का पुराना नोट फैल गया था. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी.
खेत से नोट निकलने की बात सुनकर ग्रामीणों की भीड़ खेत की तरफ दौड़ पड़ी. खेत में पहुंचे लोगों ने जब नजारा देखा तो हैरत में रह गए. पूरे खेत में नोट फैला हुआ था. जिसके बाद लोगों में नोट चुनने की होड़ मच गई. देखते ही देखते खेत से सभी नोट गायब हो गए और सिर्फ फटा हुआ प्लास्टिक का बोरा बच गया.
पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीण खेत से सभी नोट लूटकर ले जा चुके थे. ग्रामीणों की माने तो बोरे में करोड़ों रुपये थे. सिगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने खेत में रुपए मिलने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read: RJD चायवाला को देख तेजप्रताप ने अचानक रोकी गाड़ी, राबड़ी आवास के बाहर लगाया है ठेला
पुलिस का कहना है की यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेत मे इतनी मात्रा में पुराने नोट कहां से आए और वह किसने छुपाकर रैक थे. पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE