Patna News: पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट होंगे रद्द, इस आधार पर जारी होगा नया परमिट

Patna News: पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. परिचालन के लिए सीमित संख्या में अब नया परमिट जारी किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के नेतृत्व में बैठक कर निर्णल लिया गया.

By Abhinandan Pandey | December 28, 2024 10:15 AM
an image

Patna News: पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. परिचालन के लिए सीमित संख्या में अब नया परमिट जारी किया जाएगा. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के नेतृत्व में बैठक की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया. अब पटना में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा रूट और जोन के अनुसार चलेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाले और चालकों को जानकारी दें. ऑटो रिक्शा वालों से आवेदन लेकर परमिट का फिर से निर्धारण सीमित संख्या में करने का निर्देश दिया गया है.

रूट और जोन वाइज जारी होगा नया परमिट

बता दें कि शहर में 2014 से करीब 14000 ऑटो पुराने परमिट पर चलाए जा रहे हैं. इस फैसले के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी ऑटो और ई-रिक्शा वाले यूनियन के प्रतिनिधि से समन्वय कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमंडल वार ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे. शहर में पुराने परमिट की संख्या करीब 14000 है. इन परमिटों को रद्द करके नया परमिट जारी करने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. ऑटो को नया परमिट रूट और जोन वाइज जारी किया जाएगा.

Also Read: नए साल पर राजगीर का जू सफारी और नेचर सफारी रहेगा बंद, जानिए क्या-क्या रहेगा खुला

ऑटो रिक्शा चालक संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि रूट और जोन वाइज ऑटो परिचालन का हमलोग विरोध करेंगे. जिला प्रशासन, जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक एसपी अभी तक ऑटो संघ से बात नहीं किए हैं. ऑटो चालकों के समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हम हड़ताल करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version