संवाददाता, पटना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दो दिवसीय सम्मेलन में ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान’ विषय पर चर्चा-संवाद करेंगे. सम्मेलन के दौरान लोक सभा अध्यक्ष ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ पुस्तक के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे. 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले 19 जनवरी 2025 को भारत के विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन होगा. 21 जनवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समापन सत्र को संबोधित करेंगे.इस आयोजन को लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने तैयारियों की समीक्षा के लिए सभा सचिवालय के संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है