पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में ओम इलेवन विजयी
गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को ओम इलेवन ने संत माइकल स्कूल एफसी को 3-0 से हराया.
पटना. गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को ओम इलेवन ने संत माइकल स्कूल एफसी को 3-0 से हराया. खेल के चौथे मिनट में साकिब आलम ने पहला गोल किया. इसके बाद दीपक कुमार ने 5वें और गौतम मूर्मू ने 10वें मिनट में गोल कर ओम इलेवन को 3-0 की शानदार जीत दिला दी. ओम इलेवन के गौतम मूर्मू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. एक अन्य मैच में टर्फ एरिना और विद्यार्थी एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा. टर्फ एरिना की ओर से अथर्व सिंह ने खेल के 8वें मिनट में गोल कर अपनी टीम 1-0 से आगे कर दिया. पहले हाफ तक यही स्कोर रहा. दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही विद्यार्थी एफसी ने ताबड़तोड़ हमले शुरू किये और 39वें मिनट में आदर्श कुमार ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़यों ने गोल करने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी. विद्यार्थी एफसी के आदर्श कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. संघ के संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 17 और 18 दिसंबर को होने वाले मैच स्थगित किया गया है़ यह मैच अब 27 दिसंबर के बाद खेला जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है