कैंपस : तकनीकी समस्या के कारण नहीं दिख रही टीआरइ -3 की ओएमआर शीट
तकनीकी समस्या के कारण तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट (रिस्पांस शीट) नहीं दिख रही है.
पटना. तकनीकी समस्या के कारण तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट (रिस्पांस शीट) नहीं दिख रही है. बीते 14 अगस्त को बीपीएससी ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण यह अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित नहीं हो रही है. आयोग ने शुक्रवार को जारी अपने नोटिस में कहा है कि तकनीकी समस्या दूर होने के बाद इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर सूचना के माध्यम से दी जायेगी. उसके बाद अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड पर ओएमआर शीट देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है