15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्किल सर्वे के आधार पर प्रवासियों को मिले यहीं स्थायी रोजगार : सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वे बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्किल या कौशल के आधार पर सर्वे कराएं. इसके आधार पर रोजगार सृजन की व्यवस्था होगी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वे बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्किल या कौशल के आधार पर सर्वे कराएं. इसके आधार पर रोजगार सृजन की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार निर्माण इकाइयों की स्थापना हो, ताकि स्किल मजदूरों को यहीं स्थायी रोजगार मिल सके. मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड का शीघ्र वितरण करने को कहा. अगर इस काम में कोई लापरवाही या शिथिलता बरतता है, तो उस पर समुचित कार्रवाई हो. सभी डीएम को निर्देश दिया है कि राज्य में पैदल चल रहे श्रमिकों को स्थानीय प्रखंड या थाना पहुंचाकर उन्हें बसों से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करें.

उन्होंने मुख्य सचिव को इसके लिए खासतौर से सभी डीएम को दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है. आम लोगों से मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि वे पैदल यात्रा नहीं करें. सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री शनिवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत विभागीय प्रधान सचिव व उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रखंड क्वारेंटिन सेंटर पर हो महिला-बच्चों के लिए अलग व्यवस्था मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रखंड क्वारेंटिन सेंटरों पर महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था की जाये. ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो. उन्होंने सभी जिलों में आइसोलेशन बेड को बढ़ाने का निर्देश दिया.

प्रखंड क्वारेंटिन सेंटरों में दरी, विछावन, मच्छड़दानी और मच्छर भगाने वाले क्वायल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.गांवों में साबुन-मास्क बांटने का निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत अपने स्तर से गांवों में जरूरतमंद लोगों को साबुन, मास्क और सैनेटाइजर बांटे . जो लोग गांव में बेहद जरूरतमंद हैं, उन्हें इस तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पंचम वित्त आयोग की राशि से पंचायतों में इस पर खर्च करें. जीविका की तरफ से निर्मित मास्क उपलब्ध कराया जा सकता है. चिकित्सकों की सुरक्षा का रखें ख्याल मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इस मामले में खासतौर से ध्यान रखा जाये. 96 कोरोना मरीज राज्य में बाहर से आये बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक राज्य में 611 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

इनमें 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जिनकी मौत हुई, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य में बाहर से आये लोग हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से आये रेड जोन के लोगों की रैंडम सैंपलिंग करायी जा रही है. दवाओं, उपकरणों समेत अन्य सामानों की उपलब्धता है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रखंड क्वारेंटिन सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्वारेंटिन सेंटरों में 72 हजार लोग रह रहे हैं.

वहां सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है. सभी के फोन नंबर उपलब्ध हैं. इनसे फीडबैक लिया जा रहा है और इसके आधार पर व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक आठ लाख 43 हजार मस्टर रोल सृजित किये गये हैं. मनरेगा के माध्यम से आहर, पईन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. जल-जीवन-हरियाली के माध्यम से भी रोजगार सृजित किये गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि 20 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. ढाई हजार कार्य शुरू किये गये हैं. इसके माध्यम से रोजाना 18 से 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें