पटना में पहले दिन एक उम्मीदवार ने किया नामांकन
पाटलिपुत्र व पटना साहिब सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को पहले दिन एकमात्र उम्मीदवार कुणाल कुमार ने नामांकन किया है. पाटलिपुत्र से रामकृपाल नौ व मीसा भारती 13 मई को, जबकि पटना साहिब से रविशंकर 10 मई को पर्चा भरेंगे.
संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मंगलवार को पहले दिन एक उम्मीदवार हमारा सहारा पार्टी के कुणाल कुमार ने नामांकन किया है. नामांकन की प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी. जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र सीट पर भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव नौ मई को नामांकन करेंगे. इससे पहले जमाल रोड से एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड होते हुए एसकेएम तक जुलूस निकाला जायेगा. एसकेएम के पास समर्थकों का जमावड़ा रुक जायेगा और वहां से रामकृपाल नामांकन करने हिंदी भवन जायेंगे. वहीं, राजद उम्मीदवार मीसा भारती भी पाटलिपुत्र सीट के लिए 13 मई को नामांकन करेंगी. नामांकन से रैली निकाली जायेगी.
10 को रविशंकर करेंगे नामांकन
पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद 10 मई को नामांकन करेंगे. पहले वह पार्टी ऑफिस जायेंगे. वहां से रैली निकलेगी, जो छज्जुबाग के लेडी स्टीफन हॉल तक जायेगी, जहां से रविशंकर प्रसाद हिंदी भवन जायेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत के नामांकन की तारीख अभी तय नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है