Patna : पीडीएस दुकानों पर नहीं पहुंचे ऑपरेटर, पहले दिन सिर्फ 550 आयुष्मान कार्ड बने
पटना जिले में बचे 25.14 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को विशेष अभियान शुरू हुआ. लेकिन पहले दिन पीडीएस दुकानों पर ऑपरेटर नहीं पहुंचे, जिसके कारण सिर्फ 550 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन सका.
संवाददाता, पटना : आयुष्मान कार्ड को लेकर विशेष अभियान के पहले दिन जन वितरण दुकानों पर ऑपरेटर के नहीं पहुंचने से काम शुरू नहीं हुआ. जन वितरण दुकानदारों को गुरुवार को ही इस संबंध में पत्र मिलने से कोई खास इंतजाम नहीं दिखा. नतीजा अधिकतर जन वितरण दुकान तय समय पर बंद पायी गयी. इसके कारण पहले दिन सिर्फ 550 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन सके. उत्तरी पटेल नगर में जन वितरण दुकानदार ने बताया कि अखबार से ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी मिली है.
दुकान पर नहीं दिखी व्यवस्था :
जन वितरण दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आनेवाले लाभार्थियों के लिए बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था करना है. लेकिन, महेश नगर रोड संख्या चार में दो जन वितरण दुकानों पर कोई इंतजाम नहीं दिखा.जन वितरण दुकानें भी बंद मिलीं. आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह से दुकान पर किसी ऑपरेटर को नहीं देखा गया. कोई इंतजाम भी नहीं है. दुकानदार भी चले गये. इंद्रपुरी रोड संख्या 10 में भी जन वितरण दुकान में कोई व्यवस्था नहीं दिखी. सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार ने बताया कि गर्दनीबाग अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्यालय खोला गया है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 550 राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है