पटना. स्थापना दिवस पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने सरकार के काम काज पर सवाल उठाया. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एक दिन प्रदेश में मेरी भी सरकार बनेगी. फिर हम अपने हिसाब से बिहार का विकास करेंगे. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नही चाहते कि यहां युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले. क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वे शिक्षित हो गए तो मेरी तरह वे भी हक मांगेने. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जाति के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. चिराग पासवान पटना के बापू सभागार में लोजपा के 21 वें स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एक दिन बिहार में लोजपा की सरकार बनेगी और हम सभी बिहार में विकास की वास्तविक तस्वीर बनायेंगे.
लोजपा के संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान की पार्टी को खड़ा करने में किए गए मेहनत तथा बतौर केन्द्रीय मंत्री जनकल्याण हेतु उनके योगदान की चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनके ही मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के विजन पर वे लोग काम कर रहे है. इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं ने पार्टी संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान एवं स्व0 रामचन्द्र पासवान जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पण एवं अनुशासन की शपथ भी दिलायी.
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी. इसमें पार्टी के संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की केन्द्र सरकार से मांग तथा पार्टी से अलग गुट बनाने वाले सांसदों को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय शामिल है. स्थापना दिवस समारोह में पूर्व डी.आई.जी. राजेन्द्र राम तथा राज्य सरकार के एक अन्य पूर्व अधिकारी डॉ0 सुधीर कुमार सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आज के आयोजन की एक खास बात यह रही कि पूर्व सांसद तथा भारतीय सबलोग पार्टी के प्रमुख अरूण कुमार भी यहां पहुंचे. उन्होंने लोजपा(रामविलास) पार्टी का हर मोर्चे पर साथ देने की घोषणा की.