विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत के बाद बहिष्कार छोड़ कार्यवाही में पहुंचे विपक्ष के विधायक
विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करने के बाद विपक्ष के विधायक सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए सदन में पहुंचे हैं. सदन में कार्रवाई शुरु होने के साथ ही राजद विधायक ललित यादव ने विधायकों से मारपीट का मामला उठाया है.
पटना. विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करने के बाद विपक्ष के विधायक सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए सदन में पहुंचे हैं. सदन में कार्रवाई शुरु होने के साथ ही राजद विधायक ललित यादव ने विधायकों से मारपीट का मामला उठाया है. इसके जवाब के दौरान मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आपके बहिष्कार की खबर से मन उदास था, आप लोग नहीं रहते, तो मन नहीं लगता. इसका जवाब देते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि पब्लिक है, सब जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी विधानसभा पहुंच गए हैं.
भाजपा और जदयू विधायकों ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण का मामला उठाते हुए सरकार से करुणाकरण कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है. दो बच्चों के प्रावधान को लागू करने की मांग सरकार से की गई है. सरकार ने उत्तर देने के लिए समय मांगा है. इसके बाद 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है.
विधायक हेलमेट लगाकर पहुंचे
राजद के ज्यादतर विधायक बुधवार को भी हेलमेट और काला मास्क लगाकर सदन में पहुंचे और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया. सदन की कार्रवाई में विपक्ष के शामिल होने पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष की पहल की सराहना करते हुए विपक्ष से अपील किया कि आप आगे कभी बहिष्कार का फैसला नहीं लें, यही हम चाहते हैं. इधर, सदन पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नारेबाजी कर रहे विपक्ष के विधायकों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे लोग नहीं चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चले. नितिन नवीन ने यह भी कहा कि चोर मचाए शोर.