पटना.विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को राज्य सहित जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम था, “एक्सीलिरेटिंग द फाइट अगेंस्ट मलेरिया फॉर ए मोर इक्वीटेबल वर्ल्ड”. इस अवसर पर राज्य के सभी जिले में स्वास्थ्यकर्मियों को मलेरिया से सुरक्षा के लिए शपथ दिलायी गयी. स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा अशोक कुमार ने कहा कि मच्छरों से बचाव, लक्षणों की पहचान एवं समय पर इलाज ही मलेरिया से सुरक्षा का मूलमंत्र है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है