दो गोदाम में कर्मी से लूट करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार
कैश, ज्वेलरी और मोबाइल लूटने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
– सोने की चेन, अंगूठी, तीन मोबाइल और बुलेट बाइक बरामद – फरार दूसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी संवाददाता, पटना कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दो गोदाम के कर्मी से हथियार के बल पर कैश, ज्वेलरी और मोबाइल लूटने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विक्की कुमार अदालतगंज का रहने वाला है और उसके पास से लॉकेट लगा हुआ सोने की चेन, सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किये गये बुलेट बरामद कर लिया गया है. विक्की वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पीएंडएम मॉल के पास किराये पर रह रहा था. विक्की पुराना अपराधी है. चोरी के एक मामले में कई महीने से वह जेल में बंद था. 10 जुलाई को ही वह जेल से बाहर आया था. इसके बाद 31 जुलाई की रात वह अपने साथी के साथ शराब का सेवन किया और इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मामले में फरार एक आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है. फुलवारीशरीफ में छापेमारी, हिरासत में दो संदिग्ध घटना के बाद सेंट्रल एसपी ने कोतवाली थानेदार राजन कुमार और बुद्धा कालोनी थानेदार सदानंद साह के नेतृत्व में एसआइटी गठित की. एसआइटी ने छापेमारी कर विक्की को गिरफ्तार कर लिया. लूट का कुछ सामान दूसरे अपराधी के पास है. वह फुलवारशरीफ का रहने वाला है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. फुलवारीशरीफ से पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. विक्की के खिलाफ कोतवाली और गया के थाने में तीन केस दर्ज हैं. मालूम हो कि बुधवार की देर रात बुलेट से विक्की और उसका सहयोगी पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के आइएएस कालोनी पहुंचा. वहां कान्सेंट फार्मा के कर्मियों के साथ लूटपाट की. कर्मियों से सात हजार कैश और मोबाइल फोन लूट लिया. इसके बाद दोनों बुद्धा कालोनी क्षेत्र के बाबा लॉज के पास स्थित एक गोदान में कार्यरत कर्मियों से 40 हजार कैश, सोने की चेन, अंगूठी लूट कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है