13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पिछले पांच वर्षों में एक करोड़ 27 लाख ग्रामीण परिवारों ने बनवाये शौचालय

बिहार में अब तक बीते पांच वित्तीय वर्षों में एक करोड़ 27 लाख 84 हजार ग्रामीण परिवारों ने शौचालय का निर्माण पूरा करवाया है.

पटना : सूबे में अब तक बीते पांच वित्तीय वर्षों में एक करोड़ 27 लाख 84 हजार ग्रामीण परिवारों ने शौचालय का निर्माण पूरा करवाया है़ केंद्र सरकार के खुले में शौच से मुक्ति अभियान व राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के कारण राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण करने में बड़ी उपलब्धि हो पायी है़ शुक्रवार को ग्रामीण विकास व आवास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 2020-21 में वैसे छूटे हुए परिवार जिन्होंने किसी कारण से अपने शौचालय का निर्माण नहीं कराया था अथवा जो संयुक्त परिवार से अलग होकर व्यक्तिगत परिवार के रूप में बस गये हैं.

वैसे शौचालय विहीन लगभग दो लाख 82 हजार पात्र परिवारों का शौचालय निर्माण किया जाना है़ वहीं, वैसे भूमिहीन परिवार अथवा वैसे परिवार जिन्हें शौचालय निर्माण के लिए निजी भूमि नहीं है, सरकार उनके लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण करा रही है़ राज्य में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 1546 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्व में हो चुके हैं, जबकि 4573 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण 2020-21 में किया जाना है. वित्तीय वर्ष 2014-15 से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के माध्यम से राज्य में 14 लाख 60 हजार शौचालय का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है.

निर्माण की गति धीमी रहने तथा खुले में शौच से मुक्ति अभियान के साथ-साथ बिहार सरकार के सात निश्‍चय एजेंडे में सम्मिलित-शौचालय निर्माण घर का सम्मान पर ध्यान केंद्रित करते वर्ष 2016 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को मिशन मोड में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित किया़ इसके बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक करोड़ 13 लाख 24 हजार परिवारों ने शौचालय का निर्माण कराया़ इस प्रकार बिहार के अब तक कुल एक करोड़ 27 लाख 84 हजार ग्रामीण परिवार में शौचालय निर्माण पूरे हो चुके हैं. वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य में 4375 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जायेगा, जिससे 50 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजित होगा़ इस कार्य के लिए 5600 प्रवासी मजदूरों को चिह्नित किया गया है. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अल्पावधि में ही 90 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा चुका है तथा 4285 सामुदायिक स्वच्छता परिसर या तो निर्माणधीन है़ं 2020-21 में 8858 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें