एक माह में बनेंगे एक करोड़ आयुष्मान कार्ड

राज्य में गरीब मरीजों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ देने को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने की पहल की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:56 AM

स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा में अधिकारियों को दिया निर्देश संवाददाता,पटना राज्य में गरीब मरीजों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ देने को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने की पहल की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक माह में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एक माह के एक करोड़ पात्र लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र सिंह, विशेष सचिव शशांक शेखर, आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा बैठक में उन्होंने सरकारी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा की और आवश्यक औषधि सूची (इडीएल) की सभी दवाओं की दर अनुबंध 31 जुलाई तक पूरा करने के लिए कहा. आवश्यक औषधि सूची की 80 दवाओं का रेट कंटेक्ट टेंडर प्रकाशित करने के बाद भी उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे में आवश्यक दवाओं की सूची टेक्निकल कोर कमेटी को उपयोग व खपत आदि की समीक्षा करने का निर्देश दिया, जिससे ऐसी दवाओं को सूची में समाहित या विलोपित करने का निर्देश निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) स्वास्थ्य सेवाओं को दिया. सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को लिखी जाने वाली सभी दवा उपलब्ध कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version