मसौढ़ी. भीषण गर्मी और इस चिलचिलाती धूप में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. ऐसे में मसौढी के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर पानी के लिए लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसौढ़ी प्रखंड के तुलसीचक महादलित टोला में ऐसे तो तीन सरकारी चापाकल लगे हैं, लेकिन दो सरकारी चापाकल खराब हैं. ऐसे में महज एक चापाकल के सहारे टोला के 150 परिवार हैं.साथ ही वह चापाकल भी गंदा पानी दे रहा है, जो पीने लायक नहीं है. ऐसे में इन सभी डेढ़ सौ परिवार के लिए सिर्फ नल जल का सहारा है. वह भी बिजली कट जाने के बाद गांव में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली कटने का सिलसिला लगातार चल रहा है. कभी सुबह में तो कभी शाम को बिजली कट जाती है जिस वजह से उन्हें पानी नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरे गांव से पानी लाने को विवश होना पड़ता है. तुलसीचक महादलित टोला के रीता देवी, राजकुमारी देवी, रेणु देवी, उर्मिला देवी, सूरज मांझी, सुनील मांझी, बबलू मांझी आदि ने बताया कि बिजली जाने के बाद नल जल से पानी नहीं मिलता है. चापाकल की स्थिति खराब है. गांव के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है