Patna : नगर निगम के हाइवा ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की हुई मौत, पांच घायल

यारपुर पुल पर मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे नगर निगम की हाइवा गाड़ी ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार एक सवारी गौरव कुमार की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:45 AM

संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के यारपुर पुल पर मंगलवार के अहले सुबह करीब तीन बजे नगर निगम की हाइवा गाड़ी ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार एक सवारी गौरव कुमार की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गौरव मूल रूप से वैशाली के देसरी के वार्ड नंबर एक चकमहमद के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के पुत्र थे. जबकि घायलों में नवादा के सिरदल्ला वार्ड नंबर 10 ठेकाही निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार, उनकी पत्नी अमीशा भारती, दो बेटे तनुज राज (7 वर्षीय) व तनीष राज (4 वर्षीय) और नालंदा कराय परशुराय के बहापर निवासी 22 वर्षीय धर्मवीर कुमार शामिल हैं. दीपक महाराष्ट्र के शोलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर है. इस घटना में गर्दनीबाग वार्ड नंबर 27 कमला नेहरू स्कूल के पास के रहने वाले चालक दीपलाल कुमार बाल-बाल बच गये. घटना के बाद हाइवा का चालक गाड़ी छोड़ कर वहां से फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. ट्रैफिक पुलिस ने हाइवा व टेंपो को जब्त कर लिया है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने हाइवा को जब्त करने की पुष्टि की. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि ऑटो चालक के बयान पर हाइवा चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में एक की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version