खुसरूपुर में पूर्व के विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत

सोमवार को थाना क्षेत्र के लोदीपुर में गांव में पुराने विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 12:47 AM

प्रतिनिधि, खुसरूपुर

सोमवार को थाना क्षेत्र के लोदीपुर में गांव में पुराने विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. गोलीबारी में लोदीपुर निवासी उदय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार को गोली लग गयी जिसमें वह जख्मी हो गये. गोली अनमोल के पीठ में लगी. आनन फानन में जख्मी को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है की इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व फतुहा एसडीपीओ -02 व एसएफएल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. जानकारों ने बताया कि जमीन विवाद में 22 अगस्त 2022 को मंसूरपुर लोदीपुर गांव में बदमाशों ने एक दंपती अरुण सिंह (45 वर्ष) व पत्नी मंजू सिंह (40 वर्ष ) को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में एक किशोरी सहित अन्य चार लोग भी घायल हुए थे. इस पूरे मामले में फतुहा एसडीपीओ-02 पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की लोदीपुर गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला की अनमोल कुमार को गोली लगी है. इलाज के लिए पटना गये. 2022 में भी घटना हुई थी जिसमें अनमोल कुमार जेल गया था. साल भर पूर्व जेल से छूट कर आया था. हत्या के बाद से अनमोल कुमार गांव में नहीं रह रहा था. सोमवार को वे साफ- सफाई को लेकर घर गया था. उसी बात को लेकर गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें अनमोल कुमार की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version