Patna News : गंगापथ के किनारे लगाये जायेंगे एक लाख पौधे
पटना में जेपी गंगापथ के किनारे एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन से इसके लिए जमीन चिह्नित करने को कहा गया है.
संवाददाता, पटना : राज्य के सभी जिलों में पर्यावरण संवाद आयोजित किया जायेगा. पटना में जेपी गंगापथ के किनारे एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन से इसके लिए जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. गुरुवार को वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आयोजित पर्यावरण संवाद को संबोधित करते हुए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसे एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पहल की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़कर काम कर रही है.
सरकार बनायेगी नयी नीति : डाॅ प्रेम
इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पटना से पर्यावरण संवाद की शुरुआत हुई है और इसका आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जायेगा. इस दौरान मिले सुझावों के आधार पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार नयी नीति बनायेगी. उन्होंने कहा कि पटना में गंगापथ के किनारे करीब एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसके साथ पटना के डीएम को पौधाराेपण के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.
सुझावाें पर तैयार होगी कार्ययोजना
इस दाैरान विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि पर्यावरण संवाद में मिले सुझावों के आधार पर पर्यावरण को बेहतर करने की दिशा में विभाग कार्ययोजना तैयार करेगा. जल-जीवन-हरियाली योजना लागू करने के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्तर का पार्क बनाने के दिशा में काम कर रही है.
बिना माइक के ही बोलते रहे मंत्री
जब मंत्री डॉ प्रेम कुमार संबोधन के लिए माइक के पास पहुंचे तो माइक बंद हो गया. इसके बाद मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिना माइक के ही करीब नौ मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित किया. बाद में बिजली आने पर वे माइक से संबोधित करने लगे.
ये रहे मौजूद : पर्यावरण संवाद कार्यक्रम में जैव विविधता पर्षद के अध्यक्ष भारत ज्योति, पीसीसीएफ (विकास) अरविंदर सिंह, एपीसीसीएफ (कार्य नियोजन प्रशिक्षण एवं विस्तार) अभय कुमार द्विवेदी, पटना की महापौर सीता साहू, रणविजय रौशन व अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है