18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के एक लाख गरीबों को सौ दिन में मिलेंगे घर

राज्य के एक लाख लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलेगा. 12 सितंबर तक लाभुकों का चयन कर लिया जायेगा.

मनोज कुमार, पटना राज्य के एक लाख लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलेगा. 12 सितंबर तक लाभुकों का चयन कर लिया जायेगा. 15 सितंबर को लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी जायेगी. इन आवासों को सौ दिनों के अंदर पूर्ण करना होगा. इस संबंध में राज्य के सभी डीएम और डीडीसी को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने पत्र भेजा है. लगभग चार वर्षों से 13 लाख लाभुक आवास योजना के लिए इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं प्रतीक्षारत 13 लाख लाभुकों में से एक लाख दो हजार 942 जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. नौ को प्रखंड स्तर पर लाभुकों को होगा चयन : नौ सितंबर तक हर हाल में प्रखंड स्तर पर लाभुकों के चयन का निर्देश विभागीय सचिव ने दिया है. 10 सितंबर को प्रखंड जिला को हर हाल में सूची भेज देंगे. बीडीओ को कैंप लगाकर भी योग्य लाभुकों से दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2021-22 से राज्य को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लक्ष्य नहीं मिला है. इन चार वर्षों से लाभुक सरकारी आवास का इंतजार कर रहे हैं. विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लगभग इन चार वर्षों में कई पात्र लाभुक अब इसके पात्र नहीं रह गये होंगे. ऐसी स्थिति में निबंधन से पूर्व मंत्रालय की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार लाभुकों का चयन किया जायेगा. लाभुकों के सत्यापन के बाद बैंक खाता, वास भूमि संबंधी साक्ष्य और मोबाइल नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. अयोग्य पाये गये लाभुकों को प्रक्रिया के तहत ही सूची से हटाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें