बेलदारी चक दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी से एक लाख की चोरी

फुलवारीशरीफ. बेलदारीचक दुर्गा मंदिर से मंगलवार रात चोर दान पेटी चोरी कर ले गये. बताया जाता है कि दानपेटी में एक लाख रुपये था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:31 AM

फुलवारीशरीफ. बेलदारीचक दुर्गा मंदिर से मंगलवार रात चोर दान पेटी चोरी कर ले गये. बताया जाता है कि दानपेटी में एक लाख रुपये था. वहीं दान पेटी को कुछ दूर जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. मंदिर से दान पेटी चुरा कर ले जाते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैद हो गयी है. घटना के बाद इलाके में श्रद्धालुओं के बीच आक्रोश का माहौल है. बताया जाता है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक बाजार में स्थित मां दुर्गा के मंदिर से मंगलवार रात चोरों ने ताला काट कर दान पेटी चुरा लिया. सीसीटीवी में देखा गया है कि दो की संख्या में चोर दान पेटी चुराकर भाग रहे हैं. सुबह-सुबह मंदिर के पुजारी जब वहां पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ देखकर घबरा गये उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला. गौरीचक थाना पुलिस को सूचना दीजिए सूचना मिलते पहुंचे पुलिस छानबीन में जुटी. पुलिस का कहना है कि मंदिर से चुराया गया दान पेटि कांसारी रोड में फेंका हुआ मिला है. कुछ खुदरा रुपये भी वहां गिरा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है. मंदिर के लोगों ने बताया है कि दान पेटी में करीब एक लाख की राशि थी.

हथियार लहराते युवक धराया पिस्तौल और गोली बरामद

पटना सिटी. मालसलामी थाने की पुलिस ने हथियार लहराते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि चाईटोला मुहल्ला में मोबाइल दुकान चलाने वाले युवक दुकान के बाहर सड़क पर हथियार लहरा रहा था. इसी सूचना के आलोक में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चाई टोला मुहल्ला निवासी शिवनंदन साह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रोहित के पास से एक कट्टा, दो गोली और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसके पास हथियार कहां से आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का आपराधिक इतिहास है कि नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version