पटना: पटना जिले में अब तक एक लाख, 61,352 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया गया है. साथ ही 5,82,268 परिवार के 35,77,931 सदस्यों के बीच दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल दिया जा रहा है. इतना ही नहीं 1,19,188 अंत्योदय परिवारों को प्रति परिवार 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल नियमित खाद्यान्न के रूप में दिया जा रहा है. प्रति किलो गेहूं दो रुपये व प्रति किलो चावल तीन रुपये लिये जा रहे हैं.
यह जानकारी पटना के डीएम कुमार रवि ने दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से प्रति सदस्य को मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न के साथ एक किलो चावल दी जा रही है. मुफ्त खाद्यान्न नवंबर तक राशन कार्डधारियों को दिया जायेगा.
Also Read: बिहार की जीविका दीदियों ने 4 महीने में की 40 लाख की आमदनी, मिथिला पेंटिंग वाले मास्क ने मचाई धूम
डीएम ने बताया कि जिले में 426 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्ति विज्ञापन के माध्यम से निकाली गयी थी. इसमें 358 दुकानों का लाइसेंस जिला स्तर से चयन कर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से दिया गया है. इसके साथ ही रद्द हुए जन वितरण प्रणाली दुकानों का विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया है.
पटना जिले में खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 115000 मीटरिक टन निर्धारित किया गया था. लेकिन, निर्धारित लक्ष्य से अधिक 137656.523 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी. इसमें 21,177 किसान लाभान्वित हुए. जिन्हें 261.98 करोड़ का भुगतान किया गया.
डीएम ने बताया कि जिले में अधिप्राप्त 137656.523 मीटरिक टन के खिलाफ 92229.87 मीटरिक टन सीएमआर प्राप्ति का लक्ष्य था, जिसे शत-प्रतिशत राज्य खाद्य निगम के गाेदामों में सफलतापूर्वक जमा कराया गया है.