पटना: एक अगस्त से एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना देश के 24 राज्यों/ संघ राज्यों में प्रभावी हो गयी है़.लिहाजा बिहार के लोग विशेषकर दूसरे राज्यों में काम के लिए जाने वाले मजदूर देश के 23 अन्य राज्यों में अपने राशन कार्ड से भी खाद्यान्न ले सकेंगे़. केंद्रीय खाद्य विभाग ने सभी संबंधित राज्यों के खाद्य विभागों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. इस योजना से बिहार के लाखों प्रवासी मजदूर परिवार सीधे तौर पर फायदा उठा सकेंगे़.
आदेश के मुताबिक एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की वर्तमान स्कीम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का एकीकृत प्रबंधन के अंतर्गत राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी के कार्यान्वयन के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए सभी लाभार्थियों को, चाहे वे देश में कहीं भी रह रहे हों, उनकी खाद्य सुरक्षा पात्रताओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जाये़.
Also Read: सुशांत सिंह राजपुत केस: पटना सिटी एसपी को मुंबई पहुंचने पर किया गया कोरेंटिन, हाथ पर लगाया मुहर
इस प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रवासी लाभार्थी, जो अस्थायी रोजगार आदि की तलाश में अपना निवास स्थान बार-बार बदलते रहते है,वे अब देश में अपनी पसंद की किसी भी उचित दर दुकान पर लगे इलेक्ट्रोनिक पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से अपने मौजूदा राशन कार्ड के जरिये खाद्यान्न उठा सकेंगे़ इस बिहार के करीब बीस लाख से अधिक लोग प्रवासन के दौर खाद्यान्न उठा सकेंगे़ एफसीआइ के बिहार महाप्रबंधक संदीप पांडेय ने बताया कि यह योजना एक अगस्त से प्रभावी हो गयी है़
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya