ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल बनेंगे एक हजार पुल
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर यातायात के लिए इस साल करीब एक हजार पुलों का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत इसमें से करीब छह सौ पुलों का निर्माण और अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान चार सौ पुलों का निर्माण शामिल है.
संवाददाता, पटना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर यातायात के लिए इस साल करीब एक हजार पुलों का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत इसमें से करीब छह सौ पुलों का निर्माण और अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान चार सौ पुलों का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत निर्माण कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर करीब नौ साल बाद शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त कर दिया जायेगा. यह जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. इसका आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सूचना भवन में किया गया था. इस दौरान अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि ‘ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम’ को 14 नवंबर, 2024 को लागू करने का निर्णय बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा लिया गया है. इसके तहत सड़कों का राइडिंग क्वालिटी सात वर्षों तक मानक के अनुरूप रखा जायेगा. इस सात साल में सड़कों का दो बार कालीकरण का कार्य किया जायेगा. इससे ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी सहित अधिकारियों ने विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार की सड़क और पुल निर्माण में नये तकनीक के प्रयोग पर अंग्रेजी में लिखी त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 14 हजार 860 सड़कों की 26 हजार 700 किमी लंबाई में मेंटेनेंस के लिए 21 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. इन सड़कों का डीपीआर पहली बार एप के माध्यम से तैयार करने के लिए 36 डीपीआर परामर्शी का चयन किया गया है. फिलहाल 12 हजार 800 सड़कों का टोपोग्राफी सर्वे और 11 हजार 350 सड़कों का ट्रैफिक सर्वे कर लिया गया है. इसमें से 4300 सड़कों की सात हजार किमी लंबाई में डीपीआर बन गयी है . 72 इंजीनियर व 100 ठेकेदारों पर हो चुकी है कार्रवाई ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों और पुलों में गड़बड़ी पाये जाने पर अब तक 72 इंजीनियर और 100 ठेकेदारों पर कार्रवाई हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पिछले बरसात में विभाग का केवल तीन पुल गिरा था. जांच में इसमें से केवल अररिया के बकरा नदी पर बना पुल डिजाइन में गड़बड़ी के कारण गिरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है