11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विभाग में एक हजार पदों पर बहाली जल्द : मंगल पांडेय

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नये पदों को शीघ्र भरा जायेगा. साथ ही दो हजार अतिरिक्त नयी बहालियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए जल्द ही निकाला जायेगा.

संवाददाता, पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नये पदों को शीघ्र भरा जायेगा. साथ ही दो हजार अतिरिक्त नयी बहालियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए जल्द ही निकाला जायेगा. वे कृषि भवन में सोमवार को 28 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि नवनियुक्त अधिकारियों की चिंता राज्य सरकार करेगी. अब उन्हें किसानों की चिंता करनी होगी. किसानों के जीवन की गाड़ी आगे बढ़ानी होगी. बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर और कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 9 सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मंत्री ने कहा कि पौधा संरक्षण के नवनियुक्त सहायक निदेशकों से अपेक्षा होगी कि किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक उपायों के लिए प्रेरित करें. मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त अधिकारियों को फसल अवशेषों के प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक करने की बात कही. मौके पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल, आलोक रंजन घोष प्रबंध निदेशक बिहार राज्य बीज निगम, वीरेंद्र यादव विशेष सचिव कृषि विभाग, नितिन कुमार सिंह कृषि निदेशक, अमिताभ सिंह आप्त सचिव कृषि मंत्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें