16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में सेल्फी ले रहे दोस्तों को डूबने से बचाने में छात्र की गयी जान

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर बुधवार की सुबह स्कूल से छुट्टी के बाद चार-पांच की संख्या में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया.

पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर बुधवार की सुबह स्कूल से छुट्टी के बाद चार-पांच की संख्या में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया. जबकि डूब रहे दो दोस्तों को तट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों व साथ रहे दोस्तों ने बताया कि चार दोस्त गंगा तट पर स्नान के क्रम में सेल्फी ले रहे थे. इसी क्रम में दो दोस्त डूबने लगे. जिन्हें दीपक बचाने के लिए आगे बढ़ा और डूब गया. गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों दोस्त को सुरक्षित निकाल लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डूबे किशोर की तलाश करायी, दो घंटे की खोजबीन के बाद डूबे किशोर का शव मिला. परिजनों ने बताया कि दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. खेती करने वाले पिता ने बताया कि दीपक पढ़ाई में अव्वल था. मुहल्ले के राकेश और साथ रहे दोस्त ने बताया कि मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर काली स्थान निवासी अजय यादव उर्फ दरबारी गोप का 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, जो राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र था. सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गणित की परीक्षा देकर एक दोस्त के साथ घर जाने के लिए निकला. दोस्त ने बताया कि इसी बीच दूसरे सेक्शन के दो-तीन विद्यार्थियों ने कहा कि चलो कंगन घाट चलते हैं. वहां से घर जायेंगे. इसके बाद दीपक के साथ मित्र मिंशु, प्रेम, बादल, विकास, रोहित व अंशु थे. इसके बाद सभी दोस्त वहां पर कंगन घाट पहुंच गये. जहां पर चार दोस्त स्नान के लिए पानी में उतरे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंगन घाट पर गंगा में उतरकर स्नान के क्रम में वे सेल्फी भी ले रहे थे. इसी क्रम में गंगा में दो दोस्त डूबने लगे, जिसे बचाने के प्रयास में दीपक गहरे पानी में डूब गया. फूट-फूट कर रो रही डूबे दीपक की मां ब्यूटी देवी व पिता दरबारी गोप की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. डूबे किशोर का शव घर आने पर मुहल्ला में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें