Bihar News: बक्सर और समस्तीपुर में गैस की खोज कर रहा ONGC, 24 साल बाद बड़े खनिजों के खनन की तैयारी
Bihar News: बिहार के बक्सर और समस्तीपुर जिले में गैस की संभावना की तलाश की जा रही है. यह कार्य ओएनजीसी द्वारा किया जा रहा है. इस सर्च की रिपोर्ट 2025 में सामने आएगी.
Bihar News: बिहार के जमुई जिले में सोना मिलने की संभावना अब बहुत कम है, लेकिन ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) बक्सर और समस्तीपुर में गैस मिलने की संभावना की तलाश कर रही है. इसकी रिपोर्ट 2025 तक सामने आएगी. यह जानकारी खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने बुधवार को दी. वे सूचना भवन के प्रेस रूम में आयोजित विभागीय प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
बिहार में 24 साल बाद बड़े खनिजों के खनन की तैयारी
अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने बताया कि झारखंड से अलग होने के बाद बिहार में 24 साल बाद प्रमुख खनिजों के खनन की तैयारी हो रही है. केंद्र सरकार ने रोहतास जिले के नौहट्टा में ग्लौकोनाइट के दो ब्लॉक के खनन की जिम्मेदारी रूंगटा एंड कंपनी को दी है. वहीं गया जिले के बांके बाजार के पास निकेल-क्रोमियम के एक ब्लॉक के खनन की जिम्मेदारी वेदांता को दी गई है.
तीन ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है
राज्य सरकार द्वारा फिलहाल तीन और खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. इसमें रोहतास में भोरा कटरा लाइमस्टोन ब्लॉक है. इसके अलावा जमुई जिले में मंजोस और भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉक भी है. 18 अक्तूबर को इसकी नीलामी संपन्न होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Transfer-Posting: शिवदीप लांडे समेत 14 IPS अफसरों का तबादला, जानें कौन कहां गया
इन जिलों में खनिज होने की संभावना
राज्य के नवादा, जमुई और बांका जिले में भी कई अन्य खनिजों की संभावनाएं हैं. खनिजों की खोज के लिए अपर निदेशक और उप निदेशक स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. संवाददाता सम्मेलन में विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निदेशक नैय्यर इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार के मुजफ्फरपुर में डूबने से दो भाइयों की मौत