पटना : कृषि विभाग ने 2019-20 में रबी फसल के दौरान अब तक छह लाख 48 हजार तीन सौ 15 किसानों को तीन लाख तीन हजार सात सौ दो क्विंटल गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध कराया है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि कि इस वर्ष किसानों के घर पर भी बीज की होम डिलिवरी व्यवस्था की शुरुआत बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा की गयी है. इसके तहत इस रबी मौसम में बांका जिले में सफलतापूर्वक बीज की आपूर्ति की गयी है. गरमा मौसम से इस सुविधा को अन्य जिलों में विस्तारित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि 2019-20 में पहली बार किसानों से बीज की मांग से लेकर बीज की आपूर्ति तक की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इसके तहत किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार बीज की ऑनलाइन मांग करते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी बीज विक्रेता को ऑनलाइन बीज का आवंटन करते हैं. बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा डिलिवरी आॅर्डर ऑनलाइन दिया जाता है व ओटीपी के माध्यम से किसानों को बीज की आपू्र्ति अनुदानित दर पर सुनिश्चित की जाती है.