स्टेनो एसआइ के 305 पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन
स्टेनो एसआइ (आशु सहायक अवर निरीक्षक) के 305 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे.
संवाददाता, पटना. स्टेनो एसआइ (आशु सहायक अवर निरीक्षक) के 305 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे. इसको लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर लिंक उपलब्ध करा दिया है. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त पदों के लिए इंटर परीक्षा पास पुरुष व महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सामान्य कोटि के न्यूनतम 18 व अधिकतम 25 वर्ष आयु के पुरुष-महिला पात्र होंगे. अभ्यर्थी को कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारक होना अनिवार्य होगा. नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं पात्रता की जांच से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के श्रुतिलेखन, हिंदी एवं अंग्रेजी की टंकण परीक्षा ली जायेगी. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी. कोटिवार अनारक्षित के लिए 121, एससी के 37, एसटी के 06, ओबीसी के 59, बीसी के 37, इडब्लूएस के लिए 31 और पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए अलग से 14 सीट आरक्षित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है