सीयूएसबी की पीजी की 1158 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है
-एकेडमिक सत्र 2025-26 से एलएलएम (एक वर्षीय पाठ्यक्रम) की सीटें 38 से बढ़ाकर 50 की गयीं
संवाददाता, पटना
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर बताया कि विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) पाठ्यक्रम में इस वर्ष से प्रवेश के लिए सीटों की संख्या को 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दिया है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की अच्छी रैंकिंग और पर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण हाल के वर्षों में एलएलएम पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए प्रवेश क्षमता में वृद्धि की गयी है. जन संपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है.
पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 01 फरवरी 2025 को या उससे पहले https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर विभिन्न कोर्स की सीटों की संख्या का भी डिटेल शेयर किया है. डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक और परीक्षा) कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है. परीक्षा शुल्क सामान्य के लिए 1400, ओबीसी-एनसीएल, जनरल-इडब्ल्यूएस के लिए 1200, एससी-एसटी व थर्ड जेंडर के लिये 1100 और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 1000 रुपये रखी गयी है. वहीं अतिरिक्त टेस्ट पेपर की फीस सामान्य के लिए 700 रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 600 रुपये रखी गयी है. कौशल ने कहा कि भारत के बाहर विदेशों के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक के लिए आवेदन शुल्क 7000 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 3500 रुपये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है