जिले के पांच स्कूलों के बच्चे 10 से दर्ज करेंगे ऑनलाइन उपस्थिति

शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों को टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने निर्णय लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 7:37 PM

-सर्वप्रथम इसकी शुरुआत कक्षा तीन के बच्चों से की जायेगी

-वर्ग शिक्षक बच्चों की टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करायेंगे

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों को टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय सर्वप्रथम इसकी शुरुआत जिले के पांच स्कूलों से करने जा रहा है. इसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है. इसमें जिले में दानापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रूपसपुर, इसी तरह फुलवारीशरीफ के मध्य विद्यालय छतना पिपरा, मनेर के मध्य विद्यालय, बलुआ, बिहटा के प्राथमिक विद्यालय, रामतारी-चैनपुर और गर्दनीबाग अंचल, पटना के प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा, बिंद टोली शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के केवल कक्षा तीन के बच्चे 10 फरवरी से ऑनलाइन टैब के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे. यदि प्रोजेक्ट सफल रहा, तो आगे कक्षाओं में भी इसकी शुरुआत की जायेगी. उन्हीं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी, जिनका नाम इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज है.

प्रतिदिन का फोटो खींचकर इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर करेंगे अपलोड

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैब के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति दर्ज करायेंगे और उसकी फोटो खींचकर इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्ययनरत बच्चों का अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परिणाम को वर्ग शिक्षक द्वारा टैब के माध्यम से प्रविष्ट किया जायेगा. प्रत्येक माह समाप्ति के बाद वर्ग शिक्षक अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये विषयवार पाठ्यक्रम को विवरण अद्यतन करेंगे. स्कूलों में प्रतिदिन हो रहे चेतना सत्र का फोटो इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर टैबलेट के माध्यम से अपलोड करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version