सख्ती के बाद जिले के स्कूलों में बढ़ी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी
शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराने में काफी सुधार हुआ है.
पटना. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कराने में काफी सुधार हुआ है. विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी को बढ़ाने और हाजिरी बनाने में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर सख्ती बरती गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय में ऑनलाइन हाजिरी के लिए मॉनिटरिंग सेल भी गठित किया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की संख्या में काफी सुधार हुआ है. अब प्रतिदिन 90 से 95 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जिले के कुल 22 हजार शिक्षकों में 20460 शिक्षकों ने पांच जनवरी को इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल ऑनलाइन हाजिरी बनाने की दर में बढ़ोतरी हुई है. कोषांग की ओर से भी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी पर नजर रखी जा रहा है. जिस प्रखंड में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कम पायी जा रही है वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जवाब तलब किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है