सरकारी कमरों व भवनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

राज्य में सरकारी भवनों और अतिथिगृह सहित निरीक्षण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नये पोर्टल www.bcdbooking.bihar.gov.in का लोकार्पण मंगलवार को भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:01 PM

संवाददाता, पटना

राज्य में सरकारी भवनों और अतिथिगृह सहित निरीक्षण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नये पोर्टल www.bcdbooking.bihar.gov.in का लोकार्पण मंगलवार को भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने किया. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस पोर्टल में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की व्यवस्था है, जिसके माध्यम से आवेदन और भुगतान के तुरंत बाद विभाग उस बुकिंग को कंफर्म कर सकेगा. इससे पहले इच्छुक व्यक्ति या संस्था द्वारा आवेदन करने के बाद बुकिंग शुल्क का भुगतान चालान आधारित प्रणाली ””””””””एसबीआइ कॉलेक्ट”””””””” से होता था. इससे बुकिंग कंफर्म होने में असुविधा होती थी. नये पोर्टल के लाइव होने पर भी पुराने पोर्टल के सभी बुकिंग यथावत बने रहेंगे. पुराने पोर्टल www.bcdbooking.bihar.nic.in को बंद कर दिया गया है.

नये पोर्टल के माध्यम से भवन निर्माण विभाग के बापू सभागार, ज्ञान भवन, अधिवेशन भवन, मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम, पटना साहिब भवन और भवन निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथिगृहों के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी. इन सभी सभागारों के लिए पहले से बुकिंग दर निर्धारित है. इस बुकिंग दर पर नियमानुसार 18 प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान करना होगा.

पटना साहिब भवन का किराया : पटना साहिब स्थित पटना साहिब भवन के कमरों के ऑनलाइन बुकिंग के तहत दो-दो डबल बेड वाले वातानुकुलित कमरे का किराया जीएसटी सहित 1500 रुपये प्रतिदिन है. भवन में स्थित डॉरमेटरी बेड को 300 रुपये प्रतिदिन में बुक किया जा सकता है. सरकारी कर्तव्य पर किसी व्यक्ति के लिए यह दर क्रमश: 250 और 100 रुपये प्रतिदिन है. विभिन्न जिलों में स्थित अतिथिगृह में वातानुकुलित कमरे 1000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य कमरे 500 रुपये प्रतिदिन में बुक किया जा सकते हैं.

क्या कहते हैं मंत्री : इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा है कि विभाग द्वारा राज्य में कई बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है. ये बहुत जल्द पूर्ण हो जायेंगे. भवन निर्माण विभाग विभिन्न भवनों में रखरखाव का भी काम करवा रहा है. नवनिर्मित वेब पोर्टल से अब सरकारी भवनाें या कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और राज्य में पर्यटन का भी विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version