कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में आज से ऑनलाइन कक्षाएं

पटना वीमेंस कॉलेज में छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट का आयोजन किया जा रहा है. वहीं एक जुलाई से कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गयी हैं

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:04 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट का आयोजन किया जा रहा है. वहीं एक जुलाई से कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. आयोजन की वजह से छात्राओं की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कॉलेज की ओर से यूजी तीसरे सेमेस्टर, पांचवें सेमेस्टर और पीजी के तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं का ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया है. ये कक्षाएं बुधवार से सात जुलाई तक आयोजित की जायेगी. वहीं आठ जुलाई से सभी सेमेस्टर की छात्राओं की ऑफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. 8-10 जुलाई तक नये सत्र की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन मदर वेरोनिका ऑडिटोरियम में किया जायेगा. इस दौरान छात्राओं को कॉलेज से जुड़े नियम और कॉलेज में मौजूद विभिन्न सेल की जानकारी दी जायेगी. साथ ही कॉलेज की प्राचार्या छात्राओं से मुखातिब भी होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version