पटना वीमेंस कॉलेज में 11 तक छात्राओं की होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर यूजी और पीजी पहले सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर यूजी और पीजी पहले सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है. वहीं दूसरी ओर अन्य सेमेस्टर की छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी है. इसमें ग्रेजुएशन चौथे और छठे सेमेस्टर की छात्राओं के अलावा पीजी चौथे सेमेस्टर की छात्राएं शामिल हैं. छात्राओं की कक्षाएं ऑफलाइन मोड के रुटीन अनुसार ही हो रही हैं. 11 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है