कम-से -कम दो शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य

जिला शिक्षा कार्यालय के पास आने वाली दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि 1066 स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:06 AM

1066 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की दी गयी ट्रेनिंग

संवाददाता, पटना

जिले के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में कोताही बरती जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के पास आने वाली दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि 1066 स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं. इन स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी आ रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार प्रतिदिन एक स्कूल से कम-से-कम दो शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है.

यह छूट सिर्फ तीन माह तक रहेगी. ऐसा नहीं करने पर उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी रिपोर्ट प्रधानाध्यापक को प्रतिदिन देनी होगी. जिले 1066 स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को रविवार को राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय, पटना में इ-शिक्षाकोष पोर्टल (एप) पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की ट्रेेनिंग दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के 1066 स्कूल ऐसे थे, जहां के एक भी प्रधानाध्यापक और शिक्षक ने एक दिन भी इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं की थी.

नौबतपुर के दो प्रखंड परियोजना प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने नौबतपुर के दो प्रखंड परियोजना प्रबंधक आयुष राज और शिवांगी से इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने में रुचि नहीं लेने और कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नौबतपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट पर इन दोनों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version