Loading election data...

बिहार में सरकारी कर्मियों को सर्विस बुक की परेशानी होगी खत्म, ऑनलाइन होगा सेवा पुस्तिका का काम

बिहार में राज्य सरकार के कर्मचारियों की परेशानी अब जल्द ही दूर होने वाली है. अब प्रदेश के कर्मचारियों को सर्विस बुक की समस्या से निदान मिलने जा रहा है. राज्य सरकार अब कर्मचारियों के सर्विस बुक को डिजिटलाइज करने की तैयारी कर रही है. सरकार बिहार विकास मिशन की देखरेख में मून रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कराने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 12:05 PM

बिहार में राज्य सरकार के कर्मचारियों की परेशानी अब जल्द ही दूर होने वाली है. अब प्रदेश के कर्मचारियों को सर्विस बुक की समस्या से निदान मिलने जा रहा है. राज्य सरकार अब कर्मचारियों के सर्विस बुक को डिजिटलाइज करने की तैयारी कर रही है. सरकार बिहार विकास मिशन की देखरेख में मून रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कराने जा रही है.

सरकारी कर्मियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसकी तैयारी में राज्य सरकार जुट चुकी है. सेवा पुस्तिका में सरकारी कर्मियों की सेवा से जुड़ी सारी जानकारी रहती है. कर्मी की सेवा संपुष्टि, प्रमोशन, अवकाश, या रिटायरमेंट का सारा ब्यौरा इसमें रहता है.

तबादले के समय कर्मी के सर्विस बुक को उस स्थान पर भेजना होता है जहां उसने ज्वाइन किया है. जिसमें काफी परेशानी भी आती है. वहीं परेशानी रिटायरमेंट के समय भी आती है.इसलिए कागजी परेशानियों को दूर करने सरकार ने यह फैसला लिया है.

Also Read: भारत को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, वितरण के लिए कल राज्यों से बात करेंगे PM मोदी

अब सारा कामकाग ऑनलाइन कराने की तैयारी चल रही है. डिजिटल सर्विस बुक का कभी भी प्रिंट लिया जा सकता है. वहीं पारदर्शिता भी बढ़ेगी. मीडिया रिपोर्ट सरकार ने मार्च 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है. राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि अब छुट्टी भी ऑनलाइन आवेदन के जरिए किया जाएगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version