साइबर ठगों से रहें सतर्क: ऑनलाइन सामान मंगाने पर लगा रहे चूना, वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर भी खाली कर रहे खाता..

बिहार में साइबर ठगी की घटना रोजाना सामने आ रही है. ऑनलाइन सामान मंगाने पर लोगों को चूना लग रहा है. जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 7, 2024 1:42 PM

बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. पटना के रामकृष्णानगर अंतर्गत नया चक की रहने वाली सोनी देवी को विज्ञापन देख ऑनलाइन सामान मंगाना महंगा पड़ गया. साइबर शातिरों ने दो लाख रुपये ठग लिये और सामान भी नहीं आया. इस संबंध में सोनी देवी की बेटी बबिता ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. वहीं वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर व बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर भी चूना लगाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए ऑर्डर करना पड़ा महंगा

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर उन्होंने विज्ञापन के जरिये एक सामान ऑर्डर किया था. सामान ऑर्डर करने के लिए पता से लेकर अन्य जरूरी जानकारी उन्होंने डाल दिया. यही नहीं सामान का दाम ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. चार दिन बाद भी जब सामान की डिलिवरी नहीं हुई, तो उन्होंने फिर से विज्ञापन पर दिये नंबर पर कॉल किया. पहली बार मोबाइल स्वीच ऑफ था, लेकिन दो दिन बाद अन्य नंबर से कॉल आया.

शातिरों ने कहा-डिलिवरी कोड गलत होने की वजह से नहीं आया है सामान

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन बाद जब एक अंजान नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि आपका सामान आधे रास्ते में पड़ा है. गलत कोड होने की वजह से आपका सामान फंस गया है. कोड सही करने के लिए आपको कन्फर्मेशन करना होगा. शातिर के झांसे में महिला आ गयी और बातों ही बातों में शातिरों ने दो बार लिंक भेज कर खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. इस बात की जानकारी तब हुई, जब उनकी बेटी ने खाता चेक किया. देखा कि सात बार में खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी है. इसके बाद बेटी ने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी और बैंक को भी इस बात की सूचना दी.

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लाखों की ठगी..

इधर, वर्क फ्रॉम का झांसा देकर गांधी मैदान के दलदली के रहने वाले पार्थ भगत के खाते से साइबर शातिर ने 10.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में युवक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया. मैसेज भेजने वाली ने अपना नाम राधिका बताया और कहा कि वह ब्लैक स्टोन मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव हैं. शातिर ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर होटलों का रिव्यू लिखने का टास्क दिया. टास्क पूरा करने कुछ पैसे भी दिये. इसके बाद उन्हें पेड टास्क दिया जाने लगा. इसमें पार्थ से इन्वेस्ट कराया गया और उनके वॉलेट में मुनाफे की राशि दिखायी गयी. धीरे-धीरे शातिर ने पार्थ से करीब 10.21 लाख रुपये का निवेश करवा लिया. पार्थ जब मुनाफा सहित पैसे की निकासी की बात करने लगे, तब उनसे कहा गया कि 17 लाख रुपये का टास्क पूरा करने पर ही पैसे की निकासी हो पायेगी. इसके बाद उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ.

बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर महिला से ठगी

बाजार समिति, बहादुरपुर की शिखा मित्र मुस्ताफी को बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर शातिरों ने 49,896 रुपये की ठगी कर ली. शिखा ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि आपका मीटर अपडेट करना है. शातिर के झांसे में महिला आ गयी और शातिर ने दो एप इंस्टॉल करवा कर खाते से निकासी कर ली.

Next Article

Exit mobile version