24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: राजगीर रोपवे के लिए अब टिकट बुक करना हुआ आसान, शुरू हुई ये नई सुविधा

Bihar Tourism: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने राजगीर रोपवे की ऑनलाइन टिकट सेवा का शुभारंभ किया तथा बिहार पर्यटन के टीजर का अनावरण किया.

Bihar Tourism: राजगीर के रोपवे के लिए अब घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. शुक्रवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजगीर रोपवे के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. यह सेवा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सिख हेरिटेज, पटना में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र द्वारा की गई. इस मौके पर बिहार पर्यटन टीजर का लोकार्पण भी किया गया.

दुनियाभर से बिहार आ रहे पर्यटक

इस मौके पर नीतीश मिश्र ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण और विस्तार हुआ है. इसके कारण दुनियाभर से लोग बिहार आ रहे हैं. यदि अपने जानने वालों को बिहार आने के लिए आमंत्रित करें तो इससे उनके मन में बिहार को लेकर बनी हुई भ्रामक धारणा समाप्त होगी.

Bihar Tourism
सिख हेरिटेज, पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग

जू और नेचर सफारी के टिकट सिस्टम से जोड़ा जाएगा

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि राजगीर रोपवे के ऑनलाइन टिकट सेवा को जू और नेचर सफारी के टिकट सिस्टम से जोड़ने के लिए वन विभाग के साथ समन्वय करने का निर्देश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को दिया गया है.

कहां से बुक करें राजगीर रोपवे का टिकट

प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि राजगीर के रोपवे के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग https://bstdc.bihar.gov.in/ropewayrajgir/ पर जाकर की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha: गया में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पितृ और प्रेत दोष से मुक्ति के लिए लाखों लोगों ने किया पिंडदान

पर्यटकों का माला पहनाकर किया गया स्वागत

इधर, विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजगीर के रोपवे पर देशी-विदेशी सैलानियों का मगधी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया. पर्यटकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और किट देकर स्वागत किया गया. पर्यटन दिवस पर सैलानियों को टिकट में 10 फीसदी की छूट दी गई. इस अवसर पर शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर मगही लोक रंग की छटा बिखरी रही है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में फिर गिरा पुल तो तेजस्वी यादव ने कसा तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें