13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1100 करोड़ से बन रहे 21 मार्केट यार्ड में 12 का 53% व 9 का 5% ही हुआ काम

राज्य में कृषि विभाग 21 बाजार प्रांगणों के जीर्णोद्धार कार्य में लेटलतीफी के साथ लापरवाही उजागर हुई है. दो फेज में हो रहे कार्य में 12 मार्केट यार्ड का कार्य 53 फीसदी और नौ में पांच फीसदी ही पूर्ण हुआ है.

मनोज कुमार, पटना

राज्य में कृषि विभाग 21 बाजार प्रांगणों के जीर्णोद्धार कार्य में लेटलतीफी के साथ लापरवाही उजागर हुई है. दो फेज में हो रहे कार्य में 12 मार्केट यार्ड का कार्य 53 फीसदी और नौ में पांच फीसदी ही पूर्ण हुआ है. इन मार्केट यार्डों के निर्माण कार्य के लिए 1098 करोड़ रुपये का टेंडर किया जा चुका है. इसमें लगभग 560 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को दी गयी है. कृषि मंत्री मंंगल पांडेय के समक्ष मामला सामने आने पर उन्होंने इस पर नाराजगी जतायी है. खासकर पूर्णिया के गुलाबाबाग के जीर्णोंद्धार कार्य पर असंतोष जाहिर किया है. राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से रिपोर्ट भी मांगी है. कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन तय करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश दिया है.

12 मार्केट यार्ड का 591 करोड़ से होना है जीर्णोंद्धार

पहले फेज में 12 मार्केट यार्ड के लिए कुल 591 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया. इसमें 447 करोड़ रुपये बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को जारी किये गये. इसमें निगम ने 147 करोड़ रुपये वापस कर दिये गये. इन 12 मार्केट यार्ड में अब तक 53 फीसदी ही काम पूर्ण हो पाये हैं.

दो वर्षों में 20% हुआ गुलाबाबाग का कार्य

पूर्णिया के गुलाबबाग बाजार प्रांगण के कायाकल्प का काम दो वर्षों में 20 फीसदी ही हुआ है. इसका कायाकल्प लगभग सौ करोड़ की राशि से किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.

सासाराम बाजार प्रांगण में टेंडर नहीं होने पर असंतोष

बाजार प्रांगणों की समीक्षा के दौरान पाया गया था कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी टेंडर फाइनल नहीं हो पाया था. कृषि मंत्री ने इस मामले की जानकारी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को देने का निर्देश दिया था.

नौ बाजार प्रांगण पर खर्च होंगे 499 करोड़ : दूसरे फेज के नौ मार्केट यार्ड में 499 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ. इनमें 113 करोड़ रुपये जारी किये गये. इन नौ मार्केट यार्ड में पांच फीसदी ही कार्य पूर्ण हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें