9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख में सिर्फ चार लाख केसीसी हुए रिन्यू

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24.47,588 में चार करोड़ 89 हजार 809 केसीसी ही रिन्यू किये गये. लक्ष्य का मात्र 20 फीसदी ही केसीसी राज्यभर के बैंकों की ओर से रिन्यू किये गये.

मनोज कुमार, पटना वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24.47,588 में चार करोड़ 89 हजार 809 केसीसी ही रिन्यू किये गये. लक्ष्य का मात्र 20 फीसदी ही केसीसी राज्यभर के बैंकों की ओर से रिन्यू किये गये. पहले से केसीसी कार्ड धारक किसानों को चार करोड़ 26 हजार 154 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य था. इसमें तीन करोड़ 67 हजार 106 करोड़ रुपये का ही ऋण विभिन्न बैंकों की ओर से बांटे गये. लक्ष्य का मात्र 11.61% ही ऋण वितरित किये गये. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी समीक्षा की है. राज्यभर के बैंकों की ओर से केसीसी ऋण दिये जाने में उदासीनता दिखाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. मंत्री ने स्थिति में सुधार नहीं होने पर सक्षम प्राधिकार को लिखने का निर्देश दिया है. साथ ही रिन्यू किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. कृषि मंत्री ने अपनी समीक्षा कहा है कि बैंकों की ओर से अभिरूचि नहीं दिखाये जाने के कारण किसानों का क्रेडिट कार्ड रिन्यू नहीं हो रहा है. बैंकों से ऋण मिलने में परेशानी हो रही है. परेशान होकर किसान अधिक ब्याज पर ऋण लेने को मजबूर हो जाते हैं. आवेदन में छोटी त्रुटियों के रहने पर आवेदन कैंसिल नहीं करने का मंत्री ने आदेश दिया है. लक्ष्य का सौ फीसदी केसीसी रिन्यू करने का भी मंत्री ने आदेश दिया है. कृषि यंत्र खरीदने के लिए बैंकों ने दिये मात्र 12% लोन कृषि यांत्रिकीकरण में भी बैंकों ने लगभग 12 फीसदी की ऋण दिया है. 172511 में 93566 आवेदनों की ही स्वीकृति मिली. कृषि यंत्रों के लिए 6160.23 करोड़ रुपये ऋण का वितरण किया जाना था. इसमें मात्र 729 करोड़ रुपये ही ऋण दिये गये. राज्य के सभी बैंकों को कृषि यांत्रिकीकरण के लिए ऋण बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें