परीक्षा पे चर्चा के लिए जिले से मात्र तीन हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों ने काफी कम आवेदन किया है
-वैशाली में सबसे अधिक 18 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन
संवाददाता, पटना
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों ने काफी कम आवेदन किया है. जिले के कक्षा छह से 12वीं में पढ़ने वाले पौने तीन लाख विद्यार्थियों में से मात्र 3,116 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है. राज्य में पटना जिला आवेदन करने में 13वें स्थान पर है. वहीं पहले स्थान पर वैशाली जिले से कुल 18533 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए inovativeindia1.mygov.in पोर्टल पर एमसीक्यू प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. इसमें पांच सवाल पूछे जायेंगे. इसके अलावा एक सवाल पीएम से क्या पूछना चाहते हैं, यह भी लिखना होगा. परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शत प्रतिशत विद्यार्थी और शिक्षकों को आवेदन करने का निर्देश दिया है.130 बेहतर प्रविष्टियों का किया जायेगा चयन
ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर एससीइआरटी की ओर से 130 बेहतर प्रविष्टियों का चयन कर एनसीइआरटी को मूल्यांकन के लिए अग्रसारित किया जायेगा. एनसीइआरटी द्वारा चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने प्रश्नों को रखने व संवाद करने का मौका मिलेगा.इन जिलों से इतने विद्यार्थियों ने किया आवेदन
जिला- आवेदक
वैशाली- 18533सुपौल- 2601
सीवान- 4260सितामढ़ी-3821
शिवहर- 460शेखपुरा- 1059
सारण- 2644समस्तीपुर- 2589
सहरसा- 1268रोहतास- 4816
पूर्णिया- 2122पूर्वी चंपारण- 762
पटना- 3116पश्चिम चंपारण- 2106
नवादा- 1191नालंदा- 1270
मुजफ्फरपुर- 2126मुंगेर- 1173
मधुबनी- 2767मधेपुरा- 1179
लखिसराय- 1059किशनगंज- 875
खगड़िया- 16630कटिहार- 2352
कैमूर- 1695जहानाबाद- 2882
जमुई- 1187गोपालगंज- 2529
गया- 2562दरभंगा- 5218
बक्सर- 588भोजपुर- 1708
भागलपुर- 3329बेगूसराय- 1651
बांका- 2423औरंगाबाद- 5509
अरवल- 1243अररिया- 1103
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है