कैंपस : जिन विद्यार्थियों के पास आधार होगा उन्हीं को मिलेगी स्टूडेंट किट
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (शैक्षणिक सत्र 2024-25) के कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को स्टूडेंट किट का वितरण शुरू कर दिया गया है
संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (शैक्षणिक सत्र 2024-25) के कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को स्टूडेंट किट का वितरण शुरू कर दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से कहा है कि स्टूडेंट किट उन्हीं बच्चों को दिया जायेगा, जिनके पास आधार कार्ड होगा. स्टूडेंट किट देने के बाद प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ किट वितरण का फोटो इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है. फोटो अपलोड कक्षावार किया जाना है. स्टूडेंट किट का वितरण अगस्त माह में पूरा कर लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है