कैंपस : साहित्यकार ही समाज को दिशा दे सकते हैं : मुख्य सूचना आयुक्त

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा साहित्यकार डॉ शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति पर्व के अवसर पर आयोजित हुई सभा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 7:39 PM
an image

-कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुई सभा पटना. मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारि शरण ने कहा है कि साहित्यकार ही समाज को दिशा दे सकते हैं. वह बुधवार को कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा साहित्यकार डॉ शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति पर्व के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि डॉ सुमन अगर राजनीति और प्रशासकीय पद पर नहीं जाते, तो साहित्य में उनका योगदान होगा. स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष प्रो मंगला रानी ने डाॅ सुमन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ विनोद कुमार मंगलम ने मिट्टी की बारात पर प्रकाश डाला. विश्वविद्यालय के मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो छाया सिन्हा ने सुमन की कविताओं का विश्लेषण किया. प्रो विश्व नारायण ने उनकी कविताओं पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा डॉ अरुण कुमार, शोधार्थी खुशी, हिमांशु ने शोध पत्र पढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version