संवाददाता, पटना:पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवन में मंगलवार से न्यूरो, शिशु रोग समेत सात अन्य विभागों की ओपीडी संचालित होगी. इसकी तैयारी अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी है. नये ओपीडी में मरीजों को मिलने वाली सुविधा को लेकर सोमवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने जायजा लिया. जो कमियां थीं उन्होंने मौके पर ही ठीक कराया. डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि आज से नये ओपीडी में सात विभाग की ओपीडी शुरू कर दी जायेगी, इसके लिए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी बना दी गयी है. उन्होंने कहा कि सात विभाग में शिशु, न्यूरो, शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, चर्म रोग, कॉर्थियोथेरेसिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स समेत कुल सात विभाग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिसिन, जेरियाट्रिक, पीएमआर, गैस्ट्रो, हृदय रोग समेत कुल पांच विभाग की ओपीडी नये भवन में संचालित है. ऐसे में सात नये विभाग जुड़ने के साथ अब 12 विभागाें की ओपीडी नये भवन में होगी.
लिफ्ट से तीसरे फ्लोर पर जायेंगे मरीज
डॉ आइएस ठाकुर ने लिफ्ट आदि का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मरीजों को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी नहीं हो, इसलिए लिफ्ट के माध्यम से तीसरे फ्लोर पर आने-जाने की भी सुविधा होगी. नये भवन में कुल तीन लिफ्ट की सुविधा दी गयी है. मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी नये ओपीडी में लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ब्लड बैंक को भी नये भवन में ही शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं वर्तमान में मखनियां कुआं गेट के पास संचालित सभी ओपीडी बंद कर बिल्डिंग को कंपनी के हवाले सौंप दिया जायेगा. जहां नये भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है