कैंपस : एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 : अटल इनोवेशन मिशन में आवेदन का मौका
अटल इनोवेशन मिशन (एआइएम), नीति आयोग प्रतिष्ठित एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गया है.
संवाददाता, पटना अटल इनोवेशन मिशन (एआइएम), नीति आयोग प्रतिष्ठित एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गया है. यह एक बूट कैंप है. इस बूट कैंप में अब गैर एटीएल स्कूलों सहित पूरे भारत के सभी स्कूल भाग ले सकते हैं. एटीएल टिंकरप्रेन्योर 2024 में जून से जुलाई तक 40 दिनों तक छात्र वर्चुअल प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. बूट कैंप के अंत तक छात्र स्वयं के ऑनलाइन उपक्रमों की अवधारणा बनाने और उन्हें विकसित करने के लिए उपकरण और ज्ञान प्राप्त कर लेंगे. 20 जून से 25 जुलाई तक छात्र डिजिटल, उत्पाद और उद्यमिता कौशल को कवर करने वाले विशेषज्ञ सत्रों में भाग ले सकते हैं. इच्छुक छात्रों को 18 जून से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है