संवाददाता, पटना 10वीं पास विद्यार्थी अब शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए संस्थान के विकल्प में परिवर्तन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उच्च न्यायालय के आदेश पर बदलाव करते हुए 11वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के विकल्प में परिवर्तन का मौका दिया है. पूर्व में निर्देश दिया गया था कि जो विद्यार्थी जहां 10वीं उत्तीर्ण किये उसी संस्थान में 11वीं में नामांकन लेंगे. परीक्षा समिति ने 31 मई 2024 तक ओएफएसएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों से कहा है कि वे पूर्व में दिये गये इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों एवं संकायों के विकल्प में 11 जून तक ओएफएसएस वेबसाइट के लिंक पर जाकर शिक्षण संस्थान एवं संकाय में विकल्प में बदलाव कर सकते हैं. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों को नामांकन संबंधी सूचना प्रदान करने के लिए समिति द्वारा ओएफएसएस नाम से मोबाइल एप तैयार किया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप का इस्तेमाल विद्यार्थी नामांकन संबंधी सूचना सहित अन्य जानकारियों प्राप्त कर सकते हैं. समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है