कैंपस : एनपीटीइएल से शॉर्ट टर्म कोर्स करने का मौका, 29 जुलाई तक आवेदन
नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहांस्ड लर्निंग (एनपीटीइएल) के तहत विभिन्न शॉर्ट कोर्स की लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
संवाददाता, पटना नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहांस्ड लर्निंग (एनपीटीइएल) के तहत विभिन्न शॉर्ट कोर्स की लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कई तरह के कोर्स हैं. ये कोर्स दो सेट में आयोजित होंगे, जिसमें एक सेट 22 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा सेट 19 अगस्त से होगा. इसके साथ ही इसकी परीक्षा की भी जानकारी लिस्ट के साथ साझा की गयी है. ये कोर्स 4, 8 और 12 हफ्ते के हैं. इसके लिए 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अप्लाइड मैथ्स, केमिकल इंजीनियरिंग, एरोस्पेस / मेकैनिकल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायोलॉजिकल साइंस, बायो केमिस्ट्री एंड केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, अर्थ साइंस, इकोनोमिक्स सहित कई अन्य कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है