कैंपस : पीपीयू में बीए एलएलबी व एलएलबी पांच वर्षीय, यूजी वोकेशनल व एमएड में नामांकन के लिए आखिरी मौका

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स, तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स, यूजी वोकेशनल व एमएड के बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड के लिए मौका दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:01 PM
an image

– 26 से 29 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय ने बची हुई सीटों के लिए खोला पोर्टल – 29 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक उपलब्धता के आधार पर ही होगा नामांकन संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स, तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स, यूजी वोकेशनल व एमएड के बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट राउंड के लिए मौका दिया है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद डीन प्रो एके नाग ने स्पॉट राउंड के तहत नामांकन के लिए 26 से 29 अक्तूबर तक नामांकन का मौका दिया है. सीटों के उपलब्धता के आधार पर 29 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक नामांकन होगा. डीएसडब्ल्यू प्रो नाग ने बताया कि पूर्व में जो विद्यार्थी स्पॉट राउंड में नामांकन लेने से वंचित रह गये हैं, वह पुराने स्पॉट राउंड के ऑफर लेटर के साथ बची हुई सीटों पर नामांकन ले सकते हैं. उसके लिए वह पुराने ऑफर लेटर के साथ बची सीटों पर नामांकन के लिए सीधे अपने कागजात संबंधित महाविद्यालय में जाकर नामांकन ले सकते हैं. महाविद्यालय उनके नामांकन का वैलिडेशन भी तत्काल करते चलेंगे. प्रो नाग ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों का जिस विषय में नामांकन ले रहे हैं, उस विषय की योग्यता संबंधित विद्यार्थी के पास है या नहीं, उसे देखकर ही नामांकन लेंगे. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version